अंबेडकर नगर ।
जलालपुर नगर के बसखारी मार्ग पर तमसा नदी पर बने पुल के धंसने के पांच महीनों के बाद अब कहीं जाकर पुल की मरम्मत का काम शुरू हो सका है। लखनऊ से आई सेतु निगम की टीम की ओर से पुल की टूटी हुई बैरिंग को बदलने का काम शुरू किया जा चुका है।अभी पहले चरण के काम में पुल के नीचे चल रही मरम्मत में निगम कर्मी लगे हुए हैं। अंतिम चरण में बैरिंग बदले जाने के बाद ही पुल अपनी पूर्व अवस्था में वापस आ पाएगा। तकरीबन पांच माह पूर्व अचानक पुल की बैरिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसके बाद विश्व प्रसिद्ध सूफी दरगाह किछौछा और बुनकर नगरी टांडा को जलालपुर से जोड़ने वाले पुल पर जारी आवागमन के लिए शंका के बादल मंडराने लगे थे। काफी दिनों से अटकी पुल की मरम्मत के बावजूद सौभाग्य से कोई बड़ा हादसा अब तक आकार नहीं ले सका है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know