औरैया // लगातार हो रही बेमौसम वारिस ने किसानों की खरीब की फसल में भारी नुकसान का अनुमान किसानो का कहना है कि खेतों पर धान की फसल की कटाई चल रही थी अचानक वारिस ने पूरी फसल को अपने आगोश में ले लिया है पानी में डूबकर फसल सड़ने की आशंका बढ़ गयी है किसानों ने सरकार से मदद की गुहार लगाई है पानी भर जाने से सरसों, आलू एवं मूंगफली की बुआई समय से नहीं होने से किसानों के आगे एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है किसानों ने जिला प्रशासन से कहा कि खरीफ की फसल ही एक ऐसी फसल है जिससे किसानों को कुछ लाभ की उम्मीद रहती है लेकिन बेमौसम वारिस ने सब चौपट कर दिया है किसानों के सामने दोहरा संकट है इधर रबी की फसल की भी बुआई पर संकट के बादल मढरा रहे है किसानों को रबी की बुआई का मौका मिलेगा या नहीं इससे किसान काफी चिन्तित है किसानों ने जिला प्रशासन के माध्यम से राज्य सरकार से किसानों के हुए नुकसान का आकलन कर भरपाई करने की माँग की है।

ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव 

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने