औरैया // जनपद में पहली बार आयोजित होने वाले दीपावली मेले का भव्य शुभारम्भ कल शाम उत्तर प्रदेश के कृषि राज्यमंत्री लाखन सिंह राजपूत ने किया इस मौके पर पंडाल में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्होंने प्रतिभाग किया इस दौरान जिलाधिकारी सुनील कुमार वर्मा समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों का अमला उनके साथ मंच पर मौजूद रहा मेले में कुल 80 दुकानें लगाई जा रहीं हैं मेले में एक स्थल पर बाजार के साथ मनोरंजन और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी छटा दिखेगी मेले में रेहड़ी, खोमचे व फुटपाथी दुकानदारों की दीपावली जगमग होगी मेले में जहाँ दुकानदारों को निशुल्क दुकानें दी जाएंगी वहीं मेले में पहुंचने वालों से पार्किंग का कोई शुल्क भी नहीं लिया जाएगा तिलक नगर स्थित नुमाइश मैदान में 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक आयोजित होने वाले इस मेले को आकर्षित बनाने के प्रयास प्रशासनिक अधिकारियों की ओर से किए गए हैं मेले की तैयारी कई दिनों से चल रही थी मेले में दुकानदारों को रोजगार मिलेगा और इस दिवाली आय भी बढ़ेगी सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए लगभग 12 हजार वर्ग फिट का पंडाल लगाया गया है मेले के मुख्य द्वार से लेकर पंडाल तक सजावट होगी नगर पालिका ईओ बलवीर सिंह ने बताया कि 28, 29 और 30 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे 29 एवं 30 अक्तूबर को रंगोली, मेंहदी, पोस्टर आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा मेले में स्वास्थ्य, स्वयं सहायता समूह, स्वनिधि केन्द्र, श्रम विभाग, स्वच्छ भारत समेत छह विभागों के स्टॉल लगाए जाएंगे जहाँ योजनाओं की जानकारी दिए जाने के साथ ही पंजीकरण भी होगा सुरक्षा के लिए पुलिस बल की भी भारी संख्या में तैनाती की गई है सरकारी कार्यालयों में संचालित हो रहीं जन कल्याणकारी योजनाओं को हर व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए प्रचार प्रसार एलईडी के माध्यम से किया जाएगा।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know