नवरात्र महोत्सव की छठी संध्या में लोकगायक मनोज तिवारी के देवी गीतों पर श्रद्धालू झूम उठे। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में सड़क दुघर्टना में सिर में चोट लगने के बाद भी मनोज तिवारी ने महोत्सव में पहुंचकर अपनी गायिकी का समां बांध दिया। देवी गीत शीतला घाट पे काशी में हम जाके शीश झुकाइब हो के साथ ही माई न बिगाड़ी जेकर केहूं का बिगाड़ी जी से मां का गुणगान किया। इसके बाद एक के बाद एक मनोज ने देवी गीतों की प्रस्तुति की। काशी के युवा कलाकार अतुल शंकर का बांसुरी का हुआ। इसके बाद डॉ. विजय कपूर ने सुमधुर गीत की प्रस्तुति की। बीएचयू मंच कला संकाय की डॉ. विधि नागर ने मनमोहक कथक नृत्य से सभी का ध्यान खींचा। कार्यक्रम में डॉ. प्रीतेश आचार्य, पवन शुक्ला, डॉ.रत्नेश वर्मा, मंजू मिश्रा, प्रभुनाथ राय दाढ़ी, विनय तिवारी, आत्मा विश्ववेश्वर, नलिन नयन मिश्र आदि मौजूद रहे
नवरात्र महोत्सव में मनोज तिवारी के देवी गीतों पर झूमे श्रद्धालू
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know