उतरौला (बलरामपुर) दैविक आपदा,तेज हवाओं के चलते किसानों की बर्बाद हुए धान की फसल की मुवायजा दिलाने की संबंध में लोकतंत्र सेनानी चौधरी इरशाद अहमद गद्दी ने जिलाधिकारी को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी नागेन्द्र नाथ यादव को सौंपा।
दिए गए पत्र में कहा है कि पिछले दिनों हुए बेमौसम बारिश व तेज हवाओं के कारण उतरौला तहसील क्षेत्र में लगभग 95प्रतिशत गरीब किसान हैं जो पूरी तरह से खेती पर निर्भर हैं। इस दैवी आपदा से उनके मुंह से निवाले छिन गये हैं। और रबी फसल की बुवाई के लिए उनके पास भर्ती नहीं रह गया है।नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में पहले बाढ़ ने किसानों की फसल को नुक्सान पहुंचाया और बाढ़ से बचे किसानों की फसल को अति विष्ट हवा पानी तूफान ने छिन लिया है।
ऐसी दशा में लेखपाल द्वारा क्षति का आकलन कराकर प्रति एकड़ 25000रुपये मुवायजा दिलवाया जाए जिससे किसानों को कुछ राहत मिल सके। और उन्हें रबी की फसल की बुवाई के लिए कर्ज न लेना पड़े।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know