तुलसीपुर। संवाददाता
आधार कार्ड बनाने के नाम पर धन उगाही प्रकरण प्रकाश में आया है। इसके लिए 350 रुपए से 500 रुपए तक वसूली की बात कही जा रही रही ।
स्थानीय तहसील क्षेत्र में आधार कार्ड सेंटरों पर नया आधार कार्ड बनाने व संशोधन के नाम पर आवेदकों से भारी धन उगाही हो रही है। आदर्श नगर पंचायत तुलसीपुर अंतर्गत पूर्व नाम इलाहाबाद बैंक (इंडियन बैंक) में आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने वाले लोगों से बेखौफ धन उगाही किया जा रहा है। जनपद के कई आधार सेंटरों पर यही हाल है।
लोगों ने बताया कि आधार कार्ड सेंटर पर खुलेआम सरकारी निर्देशों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं। जिम्मेदार अधिकारी ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही कर रहे हैं। जबकि आधार कार्ड सेंटरों पर भारी धन उगाही की खबर कई बार प्रकाशित भी हो चुकी है। कई लोगों ने शिकायत कर खुलेआम हो रही धन उगाही को बंद कराने की मांग की है। इलाहाबाद बैंक में स्थित आधार सेंटर पर आधार कार्ड बनवाने आयी एक महिला से पत्रकार ने पूछा तो जुबैदा नाम की महिला ने बताया कि मुझसे 350 रुपए लिया गया है।
वहीं तमाम आधार कार्ड बनवाने आये लोगों ने बताया कि आधार कार्ड बनवाने के लिए 350 रुपये से लेकर 500 रुपये तक लिए जाते हैं। एडीएम ने कहा कि मामलों की जांच होगी।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know