*न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन*

*न्याय पंचायत कारीकोट के संविलियन विद्यालय भेसाही में क्रीड़ा प्रतियोगिता संपन्न।*

*हनुमान गढ़ी बैराज,रमपुरवा मटेही संविलियन विद्यालय के छात्रों का बेहतर प्रदर्शन*

कबड्डी, खो-खो ,लम्बी कूद ऊंची कूद,गोला फेक,पीटी ,लेजिम बालिका, डिम्बल बालक  व दौड़ प्रतियोगिता में प्रतिभाग किये  बच्चे।
न्याय पंचायत कारीकोट के खेलकूद प्रतियोगिता में 47 परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक व बच्चे हुए शामिल।

कार्यक्रम के समापन पर मुख्य अतिथि व वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल व पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित।



सुजौली/ बहराइच- विकासखंड मिहींपुरवा क्षेत्र अंतर्गत न्याय पंचायत कारीकोट में संविलियन विद्यालय भैसाही के परिसर में न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।
  सर्वप्रथम मुख्य अतिथि वरिष्ठ शिक्षक व सुकुमार सरकार  ने सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन के साथ फीता काटकर खेलकूद कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए कहा बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेल एवं व्यायाम जरूरी है, ग्रामीण क्षेत्र में दबी प्रतिभा को निखार देने का यह एक अच्छा अवसर  है।
तत्पश्चात न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम में सम्मिलित परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को वैज अलंकरण किया गया।
प्राथमिक स्तर एवं उच्च प्राथमिक स्तर की बालक और बालिकाओं के लिए दौड़ प्रतियोगिता ,खो खो कबड्डी, लंबी कूद ,ऊंची कूद ,सहित कई प्रतियोगिताएं कराई गई।
जिसमें संविलियन विद्यालय हनुमान गढ़ी , संविलियन विद्यालय धर्मपुररेतिया , संविलियन विद्यालय रमपुरवा मटेही, उच्च प्राथमिक विद्यालय आनंदनगर सहित 47  परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। 
प्राथमिक स्तर पर लम्बी कूद में  प्रथम  द्वितीय, , 100 मीटर दौड़ में प्रथम अमित चौधरी नरसिंह राणा मटेही,द्वितीय राजवीर कुमार , 100मी०बालिका दौड़ में सीमा मौर्या प्रथम व शिवनंदनी द्वितीय स्थान पर रही।
कबड्डी प्रतियोगिता में संविलियन विद्यालय मटेही बनी विजेता तथा उप विजेता संविलियन विद्यालय सुजौली की टीम रही।
सभी प्रतिभागी बच्चों को वरिष्ठ शिक्षकों के द्वारा गोल्ड मेडल एवं सिल्वर मेडल पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।  
 कार्यक्रम का संचालन  प्राथमिक विद्यालय अजय सोनकर,संदीप तिवारी ,नितिन मित्तल ने किया। 
कार्यक्रम व्यवस्थापक शिक्षक श्रवण कुमार सिंह,सुकुमार सरकार,के के श्रीवास्तव रहे

कार्यक्रम के समापन होने पर के के श्रीवास्तव, जितेन्द्र,ने आए हुए सभी अतिथियों, सहयोगी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर सहयोगी शिक्षक महेश चक्रवर्ती, नंद जी,बृजेश कुमार,बलराम सिंह,राजमुनि, विनोद कुमार ,अजय मिश्रा,नरेंद्र द्विवेदी,मनीष कुमार,प्रमोद अग्रवाल,राजकुमार सहित समस्त विद्यालयों के छात्र-छात्राएं, अभिभावक व ग्रामीण उपस्थित रहे।


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने