अयोध्या .....

राम नगरी अयोध्या के समग्र विकास के साथ आईटीएमएस का विस्तार देगा - टेक्नोसिस कम्पनी.. 


राम नगरी के समग्र विकास के साथ ही शहर की यातायात व्यवस्था में भी परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है। शहर में यातायात को नियंत्रण करने के लिए आधुनिक व्यवस्था को लाया जा रहा है | इसके लिए एजेंसी का चयन कर लिया गया है। टेक्नोसिस प्राइवेट लिमिटेड इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आईटीएमएस) यातायात नियंत्रण की रूपरेखा तैयार करेगा। योजना के लिए शासन की ओर से बजट भी स्वीकृत किया जा चुका है। रामनगरी को ग्लोबल टूरिज्म  बनाने के लिए यातायात नियंत्रण व्यवस्था को स्मार्ट बनाना आवश्यक है, जिसके लिए इंटेलीजेंट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम प्रस्तावित किया गया है।   आईटीएमएस के तहत शहर में प्रमुख चौराहों व इंट्री प्वाइंट पर सर्विलांस कैमरे व पब्लिक एड्रेस सिस्टम स्थापित किए जाएंगे, जिससे यातायात नियंत्रण को प्रभावी बनाने के साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों की भी पहचान हो सकेगी। ट्रैफिक कंट्रोल के लिए एडवांस सर्विलांस सिस्टम स्थापित किए जाएंगे। कैमरों के साथ इंटीग्रेटेड लाइटें लगाई जाएंगी। इन लाइटों की खासियत यह  है कि उसमें कैमरे लगे होंगे, जो चौराहे से गुजरने वाले सभी वाहनों के नंबर पढ़ने में सक्षम होंगे। ये कैमरे चौराहों पर रेड लाइट जंप करने वाले वाहनों के नंबरों का डाटा कंट्रोल रूम को भेज देंगे। वहां से सीधे चालान वाहन मालिक को भेजा जाएगा। इसके संचालन के लिए कमांड कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा |------संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने