*क्षेत्रीय गन्ना कार्यालय का उद्दघाटन संपन्न*
रौजागांव चीनी मिल के प्रयास से किसानों को अब गोंड़वा गाँव में ही मिलेंगी सभी प्रकार की दवाइयाँ व यंत्र
*सोहावल/अयोध्या*
क्षेत्रीय गन्ना किसानों को दवाइयाँ, नवीनतम बीज व कृषि यंत्र आदि अनुदानित दर पर दिलाने व गन्ना की फसलों में किसी भी प्रकार का रोग लगने पर किसानों को विभिन्न प्रकार कृषि विशेषज्ञों से सहायता दिलाने के लिये रौजागांव प्रबंध तंत्र ने स्थानीय गोंड़वा ग्राम में स्थापित गन्ना कार्यालय का सोमवार की शाम हवन पूजन के बाद कार्यालय का उद्दघाटन कर दिया। कार्यालय का उद्धाटन रौजागांव चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक निष्काम गुप्ता, मुख्य महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह व एजीएम केन अजय कुमार बघेल ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उपस्थित किसानों को संबोधित करते हुये निष्काम गुप्ता ने बताया कि किसानों को अब किसी प्रकार की समस्या होने पर रौजागांव तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। उन्होंने बताया कि शरद कालीन गन्ने की बुआई का सीजन चल रहा है। इस मौक़े पर मिल में मौजूद उन्नतिशील प्रजातियों कोलक-14201, सीओ-15023, 13235 एवं 0118 आदि के साथ सहफसली खेती के रूप में सरसों,राई,मटर,चना व मसूढ़ की खेती करके किसान दोहरा फायदा उठा सकते हैं। इस मौके पर सपा नेता राघेवन्द्र प्रताप सिंह 'अनूप: गन्ना इंस्पेक्टर सहित समस्त क्षेत्रीय स्टाफ व गन्ना किसान भूपेंद्र सिंह, राजकुमार सिंह, सतीश सिंह सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know