*अयोध्या 29 अक्टूबर 2021 (सूवि)ः*-अपर मुख्य सचिव सिंचाई, जल संसाधन एवं परती भूमि विकास उ0प्र0 शासन/नोडल अधिकारी जनपद अयोध्या श्री टी0 वेंकटेश ने जिलाधिकारी श्री नितीश कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शैलेश कुमार पांडेय व मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अनीता यादव के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मसौधा का निरीक्षण किया। इस दौरान नोडल अधिकारी ने चिकित्सालय के समस्त वार्डो/कक्षों, सम्पूर्ण परिसर में नियमित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित रखने, प्रसव कक्ष में गद्दो को बदलने तथा आवासीय भवनों को सही कराने हेतु सम्बंधित अधिकारी से पत्राचार के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने आक्सीजन प्लांट, कुष्ठ नियंत्रण कक्ष, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी कक्ष, शीत श्रृंखला कक्ष, रिकवरी वेवी केयर कक्ष, प्रसव कक्ष, जे0एस0वाई0 वार्ड, डेंगू वार्ड तथा कोविड टीकाकरण बूथ का भी निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्साधिकारी से जनपद में टीकाकरण की स्थिति की जानकारी लेने पर अवगत कराया कि जनपद में 18 वर्ष आयु के 18 लाख 49 हजार हजार 436 लोगों के सापेक्ष अब तक 12 लाख 70 हजार 610 लोगों को प्रथम खुराक तथा 04 लाख 372 लोगों को द्वितीय खुराक लग चुकी है। इस प्रकार जनपद में कुल 16 लाख 70 हजार 372 डोज लगाया जा चुका है।
इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्माण कार्याे में अच्छी गुणवत्ता के सामानों का ही प्रयोग करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य सम्बंधित चिकित्सक एवं अधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know