वन विभाग मिली भगत से चल रहा अवैध आरा मशीन कारोबार
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकरनगर। जनपद में चल रहे आरा मशीनों के ऊपर पैनी नजर रखने वाले वन विभाग के अधिकारियों के शिथिलता के कारण अवैध रूप से संचालित होने वाले आरा मशीनों के संचालक के हौसले बुलंद होते दिख रहे हैं
ज्ञात हो कि बीते दिनों भी कई समाचार पत्रों में खबर प्रसारित होने के बाद विभागीय कार्यवाही सिर्फ कागजों तक रह गई लेकिन यह कार्रवाई कहीं ना कहीं उन्हीं कागजों में शोभा देते हुए और ऑफिस की टेबल की चमक बनाने मैं दिखाई पड़ती नजर आ रही है
लेकिन धरातल पर यह पैनी नजर फीकी पड़ती दिख रही है जनपद मुख्यालय पर बिना लाइसेंस के दर्जनों आरा मशीनें सुचारू रूप से संचालित हो रही हैं और वही जिम्मेदार इस पर चुप्पी साधे बैठे हैं कुछ आरा मशीन संचालक अपने रसूख के बल पर आरा मशीन संचालित कर रहे हैं तो वही कुछ आरा मशीन संचालित करने वाले संचालक लक्ष्मीनिया का सहारा लेकर संचालित कर रहे हैं कहीं ना कहीं यह शिथिलता राजस्व को हानि हो रहा है मिली जानकारी के अनुसार आपको बताते चलें कि यह अवैध रूप से चल रहे आरा मशीन रेंजर की मदद से संचालित होती हैं इनमें कुछ आरा मशीनों द्वारा कभी रात का सहारा लिया जाता है तो कभी सुबह का तो कभी शाम का अधिकतर आरा मशीन इन्हीं समय में चलाए जा रहे हैंऔर वही पापी पेट की परवाह करते हुए काम करने वाले लेबरों को उनके सेफ्टी किट के बिना कार्य कराया जाता है।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know