नरेगा मेट की महिलाओं को किया गया प्रशिक्षित
धानेपुर मुझे है ना ब्लॉक सभागार में मंगलवार को 43 नरेगा मेट की महिलाओं को प्रशिक्षित किया गया l प्रशिक्षित में उन्हें उनके कार्यों का दायित्व के बारे में जानकारी दी गई l एपीओ ने बताया कि जल्दी ही उनका प्रशिक्षण फील्ड में भी होगा
एपीओ राजेश सोनी ने बताया मुझे ना ब्लॉक क्षेत्र में संचालित स्वयं सहायता समूह के जरिए 45 महिलाओं का नरेगा मेटके लिए चयन किया गया था जिन्होंने मंगलवार को प्रशिक्षित किया गया उन्होंने बताया कि महिला नरेगा मेट के लिए चयन किया गया था जिन्होंने मंगलवार को प्रशिक्षित किया गया उन्होंने बताया कि महिला मेट नरेगा का काम करने वाले व जॉब कार्ड की मांग करने वाले लोगों का आवेदन लेंगे और पंचायत को सूचित करेंगे काम शुरू होने के प्रथम दिवस कार्य का तकनीकी प्राक्कलन समझाना कार्य पर लगाए गए हैंl
कार्य पर लगाए गए मजदूरों को कहा है कि कितनी मिट्टी खोदने है और कहां पर कितनी मिट्टी फेंकना है इसके बारे में जानकारी दी गई है प्रत्येक दिवस कार्य का प्रारंभ होने पर श्रमिक का संख्या के अनुसार जी बी यस यस के माध्यम से लेआउट तैयार करना काम होगा l
एपीओ ने बताया कि जल्दी ही इन महिलाओं में अटका फील में ले जाकर प्रिडिकल के तौर पर प्रशिक्षण दिलाया जाएगा l
इससे वह अपना कार्य सही ढंग से कर सकेंगी l कार क्षेत्र की जानकारी आवश्यक है l इस मौके पर एडीओ आईएसबी रिजवान उल हक भी मौजूद रहेl
गोंडा धानेपुर से अशोक कुमार तिवारी की रिपोर्ट
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know