उतरौला (बलरामपुर) :
लखीमपुर खीरी में रविवार को हुई किसानों की हत्या व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुलिस हिरासत में लेने के खिलाफ सपाइयों ने तहसीलदार नरेंद्र राम को ज्ञापन दिया। सपा नेता डॉ. एहसान खां के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में लखीमपुर मे किसानों की हत्या की निंदा करते हुए दुर्घटना में मृत किसानों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।
 ज्ञापन मे मृत कृषकों के परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने की मांग की गई है। तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री व उप मुख्यमंत्री को पद से हटाने व किसानों की हत्या में शामिल लोगों को गिरफ्तार करने की मांगें भी शामिल हैं। 
नगर अध्यक्ष हाजी शमीमखान ,डॉ अताउल्ला खान, इजहारूल हसन एडवोकेट, जमाल अखतर उर्फ जद्दन खान, हाजी निजामुल्ला खान, मो असलम बब्बू खान, आदिल हुसैन, अतीक खां, आबिद अली, पवन तिवारी, राकेश यादव, अमित कुमार, मुनीर पाशा, अलतमश प्रधान, पवन कुमार तिवारी, अरसद, महफूज खां, रमेश कश्यप,मो इरसाद, अतुल गुप्ता, रंजीत कुमार, मुनीश, विकास गुप्ता, मो इस्माईल, कलीम अहमद, अहमद रज़ा, अशफाक अहमद, अजमल खान, मो आरिफ, काजी अल्ताफ, अल्तमस जमाल, हीरा यादव, मुहम्मद इस्माइल खां, रंजीत कुमार, अतुल, मुहम्मद हनीफ, मुहम्मद समी समेत अनेक लोग शामिल रहे।
असग़र अली
उतरौला

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने