हरदोई भाकियू अवध संग़ठन के द्वारा सड़को की गुणवत्ता को लेकर हुई शिकायत पर हुई जाँच किसान नेता राहुल मिश्रा की मौजूदगी में नगर सड़को पर न्याय प्रिय अधिकारी उपजिलाधिकारी शाहाबाद सौरभ दुबे के पैदल घूम कर परखी हकीकत नगर की आठ नवनिर्मित सड़को की मोटाई ,लम्बाई , की जांच सड़को पर गड्डा खोदकर की गई जिनके कई सड़के जांच के दौरान मानक विहीन मिली वह नाली निर्माण में खामियां मिली जिनको लेकर अधिशाषी अधिकारी पिहानी को नालियों की मानक के अनुरूप कार्य कराने की चेतावनी दी गयी कई सड़को पर ठेकेदार के द्वारा सड़क निर्माण में लापरवाही करने पर सड़को की गुणवत्ता के अनुरूप समय से कार्य करने की बात उपजिलाधिकारी शाहाबाद द्वारा कहीं गयी
नवनिर्मित सड़को की उपजिलाधिकारी शाहाबाद ने जाची हकीकत
ब्यूरो चीफ महोबा नीरज कुशवाहा
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know