डीएम ने मीडिया प्रतिनिधियों से की पुनरीक्षण में सहयोग की अपील
बहराइच 26 अक्टूबर। अर्हता तिथि 01 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण के सम्बन्ध में कलेक्ट्रेट सभागार में मीडिया प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी समयसारिणी की की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने बताया कि सूची का प्रकाशन 01 नवम्बर 2021 को किया जायेगा। पुनरीक्षण अभियान अन्तर्गत 01 नवम्बर से 30 नवम्बर 2021 तक निर्धारित दावे और आपत्तियॉ प्राप्त की जायेंगी। विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अन्तर्गत 07, 13, 21 व 28 नवम्बर 2021 विशेष अभियान तिथियॉ होंगी। आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 20 दिसम्बर 2021 तक दावे और आपत्तियों का निस्तारण कर 05 जनवरी 2022 को मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जायेगा।
जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में विधानसभावार निर्वाचन क्षेत्रों की बात की जाय तो 282-बलहा (अ.जा.) में कुल मतदाता 358967 है जिसमें पुरूष 190903, महिला 168057 व अन्य मतदाता 07, मतदान केन्द्र, 170 व मतदेय स्थल 418, वि.नि.क्षेत्र 283-नानपारा में कुल मतदाता 337418 है जिसमें से पुरूष 179112, महिला 158285 व अन्य मतदाता 16, मतदान केन्द्र 165 व मतदेय स्थल 389, वि.नि.क्षेत्र 284-मटेरा में कुल मतदाता 335614 है ंजिसमें पुरूष 177757, महिला 157831 व अन्य मतदाता 26, मतदान केन्द्र 200 व मतदेय स्थल 397 हैं।
वि.नि.क्षेत्र 285-महसी में कुल मतदाता 329558 है जिसमें पुरूष 175416, महिला 154118 व अन्य मतदाता 24, मतदान केन्द्र 179 व मतदेय स्थल 374, वि.नि.क्षेत्र 286-बहराइच में कुल मतदाता 380103 हैं जिसमें पुरूष 201000, महिला 179066 व अन्य मतदाता 37, मतदान केन्द्र 176 व मतदेय स्थल 421, वि.नि.क्षेत्र 287-पयागपुर में कुल मतदाता 382994 हैं जिसमें पुरूष 202737, महिला 180217 व अन्य मतदाता 40, मतदान केन्द्र 252 व मतदेय स्थल 444 तथा वि.नि.क्षेत्र 288-कैसरगंज में कुल मतदाता 386013 हैं जिसमें पुरूष 204362, महिला 181638 व अन्य मतदाता 13, मतदान केन्द्र 250 व मतदेय स्थल 459 है। इसी प्रकार जनपद में कुल मतदाता 2510667 हैं जिसमें पुरूष 1331292, महिला 1179212 व अन्य 163, मतदान केन्द्र 1392 व मतदेय स्थल 2902 हैं।
जिलाधिकारी ने मीडिया प्रतिनिधियों से अपील की कि 01 नवम्बर 2021 से संचालित मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम में रचनात्मक सहयोग प्रदान करें ताकि जनपद के सभी अर्ह व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची में सम्मिलित कराया जा सके। डॉ. चन्द्र ने कोविड टीकाकरण अभियान के प्रचार-प्रसार में सक्रिय सहयोग के लिए मीडिया प्रतिनिधियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि अभी शत-प्रतिशत लोगों का टीकाकरण नहीं हो सका है। इसलिए आमजन की जनजागरूकता हेतु वैक्सीनेशन कार्य के प्रचार-प्रसार में पूर्व की भांति सहयोग प्रदान करते रहें।
डीएम डॉ. चन्द्र ने मीडिया प्रतिनिधियों को यह भी बताया कि दीपावली के शुभ अवसर पर जनपद में 28 अक्टूबर से गेंदघर मैदान में आयोजित होने वाले मेले का भी व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार करने में सहयोग प्रदान करें ताकि अधिक से अधिक लोग आयोजन का लाभ उठा सकें। डॉ. चन्द्र ने बैठक के माध्यम से जनपदवासियों से अपील की कि दीपावली के अवसर पर स्वच्छता का संकल्प लेते हुए अपने-अपने घरों में पॉच दिये अवश्य रौशन करें।
इस अवसर पर विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी मनोज, उप जिलाधिकारी सदर सौरभ गंगवार आईएएस, नानपारा के राम आसरे वर्मा, महसी के एस.एन. त्रिपाठी, बन्दाबस्त अधिकारी चकबन्दी शोभाराम वर्मा व अन्य अधिकारी, भाजपा से रणविजय सिंह व निशंक त्रिपाठी, सपा से ज़फरउल्लाह खॉ ‘‘बन्टी’’ सहित अन्य सम्बन्धित लोग व मीडिया प्रतिनिधि मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know