*स्कूल रेडीनेस प्रशिक्षण से होगा प्री प्राइमरी शिक्षा में सुधार*

*पूर्व प्राथमिक शिक्षा के लिए तैयार होंगे तीन और चार वर्ष के बच्चे, दो दिवसीय प्रशिक्षण का समापन,*

*बहराइच, केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना निपुण भारत मिशन एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के परिपेक्ष में शिक्षकों के क्षमता संवर्धन उन्मुखीकरण के लिए बीएसए कार्यालय से विभिन्न चरणों मे दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्चुअल माध्यम से ZOOM एप्प पर सम्पन्न हुआ।*

*इस प्रशिक्षण में डायट प्राचार्य उदयराज ने कहा कि प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य प्री-प्राइमरी स्कूलों में शिक्षा के स्तर को बढ़ाकर बच्चों को खेल तथा गतिविधियों के माध्यम से सिखाना है।*

*एसआरजी सुधीर ने बताया कि स्कूल रेडीनेस के मुख्य तीन अंग है शिक्षक बच्चे और अभिभावक तथा इस प्रशिक्षण के माध्यम से हम इन तीनों को मजबूत बनाएंगे । प्रवक्ता गुलशन ने पूर्व प्राथमिक शिक्षा की आवश्यकता तथा बच्चों को स्कूल की तैयारी में विद्यालय तथा अभिभावकों की भूमिका को स्पष्ट किया। प्रशिक्षण सन्दर्भदाता टीम में डायट प्रवक्ता गुलशन, जिला समन्वयक प्रशिक्षण श्रवण मिश्रा, एसआरजी सुधीर मेहरोत्रा, तकनीकी सहयोगकर्ता के रूप में एआरपी महेंद्र चौधरी एवं लोकेश श्रीवास्तव शामिल रहे।*


हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने