अम्बेडकर नगर जिले के विकास खण्ड़ जहाँगीरगंज चितबहाल आदर्श बालिका इंटर कॉलेज पूरनपुर में चल रहे पांच दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान प्रशिक्षण शिविर का समारोह पूर्वक विद्यालय परिसर में समापन हुआ। समापन समारोह की मुख्य अतिथि विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ सुषमा सिंह ने कहा कि स्काउट गाइड समाज के लिए ऐसा आधार स्तंभ है जिनसे सामाजिक दायित्व को अक्षुण्णता मिलती है और नैतिक मूल्यों से पूर्ण भावनाओं का विकास होता है ।उन्होंने कहा कि छात्र छात्रा ही राष्ट्र के आने वाले कल है जिनके द्वारा सबल राष्ट्र का निर्माण संभव है। समापन समारोह के दौरान स्वच्छ भारत की झांकी निकाली गयी तथा बालिकाओं में प्रीति जायसवाल ने मिशन शक्ति के अंतर्गत एक घंटे के लिए प्रधानाचार्या के पद को संभालते हुए विद्यालय में शैक्षिक व्यवस्था के दायित्व को निभाया । स्काउट गाइड के संगठन कमिश्नर बलिराम राजभर एवं गाईड ट्रेनर अर्चना त्रिपाठी लक्ष्मी करिश्मा ने कार्यक्रम को पूर्णता प्रदान करते हुए छात्र छात्राओं को इसके बारे में विधिवत जानकारी दी। वहीं छात्रा अनुष्का कृति सोनम ऋचा आदि ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस मौके पर विद्यालय के व्यवस्थापक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह पुष्पावती साधना अंकित ज्ञानेंद्र सिंह लक्ष्मण सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
सकाउट गाइड समाज के लिए ऐसा आधार स्तंभ डॉ सुषमा सिंह
विकाश कुमार निषाद हिंदी संवाद ब्यूरो चीफ अम्बेडकर नगर
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know