*विधिक जागरूकता एवं साक्षरता के लिए आयोजित किये गये विविध कार्यक्रम*
बहराइच। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में मा. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा 02 अक्टूबर से 14 नवम्बर 2021 तक आयोजित किये जा रहे अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच के निर्देशानुसार मंगलवार ब्लाक बलहा अन्तर्गत ग्राम कसमढ़ा, बिहा, बघोड़ा, रायपुर, अंटवा व मोहम्मदपुर ककरहा, ब्लाक हुजूरपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत अचरौरा, ब्लाक रिसिया के ग्राम रायपुर कबुला, हरना उनौरा, जलालपुर हरदौपट्टी, पुरैनी जरवल, कमलाजोत व डोकरी तथा परमपुर इत्यादि स्थानों पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर लगाकर तथा डोर-टू-डोर एक्टिविटी के माध्यम से पीएलवी राघवेन्द्र त्रिपाठी, श्रवण कुमार शुक्ला, ननकऊ विश्वकर्मा, जयशंकर त्रिपाठी, ऊषा आर्या, शान्ती पाण्डेय, अधिवक्ता विमलेन्द्र कुमार शुक्ला व चन्दशेखर अवस्थी द्वारा आमजनमानस को विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव श्रीमती शिखा यादव ने बताया कि शिविर तथा घर-घर भ्रमण के दौरान जनसामान्य को जानकारी दी गयी कि ऐसे लोग जिनकी वार्षिक आय रू. 03 लाख से कम है, दिव्यांगजन, महिला, बच्चे, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के सदस्य, अनैतिक अत्याचार के शिकार लोग या ऐसे व्यक्ति जिनसे बेगार करायी जाती है, मानसिक रोगी, अनपेक्षित आभाव जैसे बहुविनाश, जातिय हिंसा, बाढ़ सूखा, भूकम्प या औद्योगिक विनाश के दशाओं के अधीन सतायें हुए व्यक्ति या शहीद सैनिकों के आश्रित, औद्योगिक श्रमिक, कारागृह किशोर, चिकित्सकीय अस्पताल या मनोचिकित्सीय परिचर्या गृह में अभिरक्षा में रखे गये व्यक्ति जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा दी जा रही सुविधा के लिए पात्र व्यक्ति माने गये हैं।
श्रीमती यादव ने बताया कि अखिल भारतीय विधिक जागरूकता एवं साक्षरता कार्यक्रम अन्तर्गत जिले के विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान उनके मूल अधिकारों, पुलिस द्वारा उत्पीड़न और किसी के साथ हुए उसके मौलिक अधिकार का हनन, बाल श्रम आदि के बारे में उनके अधिकारों से अवगत कराया गया तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच में अपनी समस्या के निवारण हेतु प्रार्थना पत्र दे सकते हैं। अभियान के दौरान सम्पर्क में आये लोगों को जानकारी दी गयी कि गूगल प्ले स्टोर से नालसा ऐप डाउनलोड कर घर बैठे-बैठे विधिक सहायता हेतु ऐप के माध्यम से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, बहराइच को आनलाइन प्रार्थना-पत्र दे सकते है। डोर टू डोर भ्रमण के दौरान जाकर लीफलेट्स का वितरण व विधिक अधिकार के प्रति जागरूक किया गया।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know