समृद्ध होगी सुकन्या- तभी समृद्ध होगा समाज : आर एन यादव
         
         गिरजा शंकर गुप्ता तरुण प्रवाह
अम्बेडकरनगर। "समृद्ध सुकन्या- समृद्ध समाज" अभियान को गति देने के लिए अकबरपुर प्रधान डाकघर में पहितीपुर, महरूवागोला, खेमापुर, कटेहरी तथा अकबरपुर के सैकड़ों  ग्रामीण डाक सेवकों के साथ मण्डल के प्रवर अधीक्षक डाकघर आर एन यादव ने बैठक किया । श्री यादव ने सुकन्या समृद्धि का घर घर जाकर खाता नही खोलने के लिए एवं अभियान में शिथिलता बरतने पर जमकर फटकार लगाई और निर्देश दिया कि 14 अक्टूबर तक सभी डाकघर अपने लक्ष्य को अवश्य पूरा करें । वह घर घर जाकर 10 वर्ष से बेटियों की रजिस्टर में सूचीबद्ध कर सुकन्या समृद्धि खाता खोलें । अकबरपुर प्रधान डाकघर, व गोसाईगंज में "समृद्ध सुकन्या-समृद्ध समाज" अभियान की समीक्षा करते हुए श्री यादव ने कहा कि जब आज की बेटियाँ समृद्ध होंगी तभी होगा देश खुशहाल क्योंकि बेटियाँ देश का भविष्य है और राष्ट्र निर्माण में इनका महत्वपूर्ण योगदान है। भारत सरकार के अभियान 'बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ' के अन्तर्गत हम सभी लोगों का दायित्व है कि बेटियों के भविष्य को संवारने के लिए एक सार्थक कदम उठाएं। बेटियां ही 21 वीं सदी में हमारे देश का भविष्य हैं। साथ ही यह भी कहा कि भारत सरकार द्वारा नारी सशक्तिकरण की दिशा  में तमाम महत्वपूर्ण योजनाएँ चलायी जा रही हैं।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने