*संतोष कुमार यादव*
*प्रतापगढ़ ।* केवल खून के रिश्ते ही रिश्ते नही हुआ करते हमारे समाज के तमाम ऐसे रिश्ते हैं जो अपने खून के रिश्ते से भी मजबूत रिश्ते साबित हुआ करते हैं ।यह साबित कर दिखाया है प्रतापगढ़ जनपद के लालगंज तहसील के अधिवक्ताओं ने, क्योकि कहा भी जाता है कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नही होता ।आपके द्वारा किए गए रक्तदान से मरीज ही नही बल्कि उस पूरे परिवार की जिंदगियां बचती हैं ।जैसे ही लालगंज तहसील के अधिवक्ता नीरज ओझा की दो वर्षीय मासूम बेटी के कैंसर से पीड़ित होने की खबर लालगंज तहसील पहुंची तो साथी अधिवक्ता गमगीन हो उठे और यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर दो वर्षीय मासूम बेटी को कैसे कैंसर हो गया। आनन फानन मे संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय साथी अधिवक्ता हरिशंकर द्विवेदी, शिवेन्द्र तिवारी, सुमित तिवारी ( वत्सल ), सिन्टू मिश्र, अरविन्द चौबे आदि ने एक ही दिन मे साथी अधिवक्ताओं से सहयोग लेकर लगभग इक्कीस हजार रुपये इकठ्ठा किए दूसरे दिन प्रात: ही साथी अधिवक्ता अरविन्द चौबे के सहयोग से उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय व समाजसेवी अधिवक्ता बाबा नरेन्द्र ओझा अपनी टीम के साथ वाराणसी पहुंच कर मासूम बेटी का हाल चाल जाना इसके बाद अधिवक्ता नीरज ओझा को अधिवक्ता साथियों द्वारा संकलित किए गए धनराशि को सौंपा । जैसे ही अधिवक्ता साथियों द्वारा सहयोग राशि नीरज ओझा को मिला तो वह भावुक हो उठे और वह अश्रुपूरित आंखों से अधिवक्ता साथियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया । साथी अधिवक्ता नीरज ओझा ने बताया कि उनकी बिटिया को खून की भी आवाश्यकता पड़ेगी । यह जानकारी जैसे ही साथी अधिवक्ताओं को हुई तो दर्जनों अधिवक्ताओं ने खून देने की पेशकश की जिस पर संयुक्त अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष संतोष पाण्डेय के नेतृत्व मे अधिवक्ता परिषद के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर द्विवेदी, बृजेन्द्र पाण्डेय, जितेन्द्र सिंह, शशिकान्त मिश्र आदि को दो वर्षीय शिवांशी को खून देने के लिए वाराणसी के होमी जहांगीर भाभा कैंसर चिकित्सालय के लिए रवाना हुए और वहां जाकर अधिवक्ता साथी का हाल-चाल जाना उसके पश्चात रक्तदान किया साथ ही साथी अधिवक्ता नीरज ओझा को आश्वस्त किया कि अधिवक्ता परिवार लालगंज आपके साथ सदैव खड़ा है और खड़ा रहेगा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know