(ब्यूरो चीफ) महोबा नीरज कुशवाहा
हिंदी संवाद न्यूज़
नवरात्री के चलते बिजली मे हो रही समस्या को लेकर ग्रामीणों को हो कहना है की बिजली विभाग की ला पारवाही हमेशा ही गाँव गाँव मे याह रहती हैं लेकिन
कम से कम नवरात्री में तो बिजली टाइम से देनी चाहिए
भईया आप सभी से विनम्र निवेदन एवं आग्रह है विशेष रूप से हिन्दू संगठनों से की हमारे क्षेत्र में विधुत कटौती आज से शुरू हुई जो सरासर गलत है शाम सुबह माता रानी के पंडालों में आरती कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे वो वगैर लाईट के कैसे सम्भव होगा इसलिए मेरा सभी हिन्दू संगठनों से विनम्र निवेदन एवं आग्रह है कि तत्काल इस समस्या का समाधान करायें , अगर कटौती होना ही है तो दिन में निश्चित कर लें और यह समय छोडदें , भाजपा सरकार के जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन है कि इससे योगी सरकार को जवाब देना मुश्किल हो जाएगा और कुछ दिन बाद चुनाव आने वाले हैं सो हिन्दू परिवारों से कैसे बोट मांगेंगे जब शारदीय नवरात्रि में मां के पंडालों में अंधेरा छाया रहेगा , में भाजपा पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से भी निवेदन है कि तत्काल इस पर बात करें और कल से इस समय की कटौती तत्काल बंद होनी चाहिए , जय माता दी
✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍✍
ब्यूरो चीफ महोबा नीरज कुशवाहा
Mera sabhi se yek hi anurodh h ki sham ko 5 s 10:30 tak lait ki katoti na kare or fir savere 5 se 8 tak na karr jay mata di
जवाब देंहटाएंएक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know