चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए लागू की गई हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट (एचएसआरपी) वाराणसी में परवान नहीं चढ़ पा रही है। लाख प्रयास के बाद भी 20 फीसदी वाहनों में एचएसआरपी फिट कराया जा सका है। जबकि 30 सितंबर के बाद ऐसे वाहनों पर पांच हजार रुपये तक जुर्माने का प्रावधान किया गया है।
जिले में 9 लाख 12 हजार 988 निजी वाहन पंजीकृत हैं और इसमें एचएसआरपी फिटेड महज एक लाख 89 हजार 881 वाहन हैं और 7 लाख 23 हजार 108 वाहनों में इस प्लेट को लगवाना अब भी चुनौती बनी है। इसी तरह व्यावसायिक वाहनों के पंजीकरण की संख्या 82 हजार 913 है और महज 21 हजार 413 को ही एचएसआरपी फिटेड कराया गया है। उधर, विभाग की ओर से जागरुकता की कमी और प्रयास नहीं होने से वाहन स्वामी इसके लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जुर्माने के लिए प्रर्वतन टीमों का गठन किया जा रहा है। एचएसआरपी से वाहन स्वामियों को लाभ होने वाला है। ऐसे में नियत प्रक्रिया से अपने प्लेट मंगवाकर लगवाएं
जिले में 9 लाख 12 हजार 988 निजी वाहन पंजीकृत हैं और इसमें एचएसआरपी फिटेड महज एक लाख 89 हजार 881 वाहन हैं और 7 लाख 23 हजार 108 वाहनों में इस प्लेट को लगवाना अब भी चुनौती बनी है। इसी तरह व्यावसायिक वाहनों के पंजीकरण की संख्या 82 हजार 913 है और महज 21 हजार 413 को ही एचएसआरपी फिटेड कराया गया है। उधर, विभाग की ओर से जागरुकता की कमी और प्रयास नहीं होने से वाहन स्वामी इसके लिए रुचि नहीं दिखा रहे हैं। एआरटीओ प्रशासन सर्वेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि जुर्माने के लिए प्रर्वतन टीमों का गठन किया जा रहा है। एचएसआरपी से वाहन स्वामियों को लाभ होने वाला है। ऐसे में नियत प्रक्रिया से अपने प्लेट मंगवाकर लगवाएं
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know