कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई सम्पन्न
गिरजा शंकर गुप्ता (ब्यूरों)
अंबेडकर नगर 08 अक्टूबर 2021। जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन की अध्यक्षता में कर करेत्तर एवं राजस्व कार्यो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आहूत किया गया। बैठक में कर करेत्तर एवं राजस्व संग्रह, भू राजस्व, वाणिज्य कर, स्टांप देय, व्यापार कर, बैंक देय, रॉयल्टी, आबकारी, परिवहन, मनोरंजन कर, विद्युत देय आदि की समीक्षा में सभी की लक्ष्य के सापेक्ष वसूली कम होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी को हिदायत दी गई कि लक्ष्य के सापेक्ष वसूली की जाय। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने समस्त उप जिलाधिकारी/ तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में और तेजी लाया जाए।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निर्देश देते हुए कहा कि स्कूल के आसपास स्पीड ब्रेकर लगवाया जाना सुनिश्चित करें। एआरटीओ को निर्देश दिया गया कि सभी वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर लगवाना सुनिश्चित करें। जिससे दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके। साथ ही साथ उन्होंने उपजिलाधिकारी/तहसीलदार को निर्देश देते हुए कहा कि पात्र लाभार्थी को ही पट्टा किया जाए तथा पट्टा करते समय मुकदमा रहित खाली जमीन का ही पट्टा किया जाए। जिलाधिकारी ने आरसी की वसूली की प्रगति की समीक्षा समस्त तहसीलदारों से की, जिसमें आरसी वसूली में कमी दिखाई दी। जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वसूली में तेजी लाया जाए। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि आई. जी. आर. एस. पर डिफाल्टर/लंबित प्रकरणों को गंभीरता से लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। दौरान अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, अतिरिक्त उप जिलाधिकारी राम नारायण वर्मा, भरत लाल सरोज, यादव भूमिका राजबहादुर, समस्त उप जिलाधिकारी/समस्त तहसीलदार,जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी, संबंधित विभाग के अधिकारी तथा राजस्व विभाग के अधिकारी/ कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहें।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know