महेश अग्रहरी
अंबेडकरनगर। कृषि कानून वापस लिए जाने समेत विभिन्न मागों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के रेल रोको आंदोलन का जिले में कोई प्रभाव नहीं दिखा। किसी भी घटना को रोकने के लिए अकबरपुर, मालीपुर व कटेहरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस बल मौजूद रहा। इस बीच टांडा में कई किसान नेताओं को होम अरेस्ट किए जाने की सूचना भी सामने आई।
मालूम रहे कि कृषि कानून को वापस लिए जाने, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त कर गिरफ्तार किए जाने समेत विभिन्न मागों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा ने सोमवार को रेल रोको आंदोलन की घोषणा की थी। इसे देखते हुए पुलिस प्रशासन ने जिले में कड़े प्रबंध किए थे। एसपी आलोक प्रियदर्शी के निर्देश पर मालीपुर, अकबरपुर व कटेहरी रेलवे स्टेशन पर पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। एसपी लगातार इस संबंध में अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश देते रहे। एएसपी भी लगातार संबंधित रेलवे स्टेशनों का जायजा लेते रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know