*चार महीनों से सैलरी ना पाने की वजह से सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन*
पयागपुर (बहराइच)नव सृजित नगर पंचायत में निविदा पर तैनात दैनिक श्रमिको व सफाई कर्मियों को चार माह से वेतन न मिलने पर आंदोलित हो उठे, इसी क्रम में शुक्रवार को सभी कर्मियों ने नगर पंचायत कार्यालय धरना दिया और नारेबाजी की,कर्मियों का कहना कि चार माह से हम सभी को वेतन नहीं दिया गया और न ही ई पी एफ की कटौती कर जमा किया जा रहा है जबकि हम लोगो से लगातार काम लिया जा रहा है ,सफाई कर्मियों का कहना है कि जब तक खाते में वेतन नही आएगा तबतक कार्य का वहिष्कार किया जाएगा,इस सम्बंध में अधिशासी अधिकारी कीर्ती प्रकाश भारती से पूछा तो उन्होंने बताया कि ये सभी कर्मियों के ई पी एफ की कटौती हेतु सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को निर्देशित किया गया है और शीघ्र ही वेतन भुगतान भी किया जाएगा, इस दौरान राम अक्षयवर, महेश कुमार, जय प्रकाश, अभिषेक, सुजीत कुमार, रवि कुमार, ज्ञानचंद, भोला नाथ, रूपम कुमार, लाल चंद आदि मौजूद रहे।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know