शुक्रवार की रात हत्या की वारदात हुई। हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में घर में सो रही वृद्ध महिला को जान से मार दिया गया। हत्यारों ने बेरहमी से लाठी-डंडा से उसकी पिटाई की थी। सुबह जानकारी मिलने पर घरवालों के साथ ग्रामीण हतप्रभ रह गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच-पड़ताल की लेकिन हत्याराें के कोई सुराग नहीं मिले। परिवार वालों से पुलिस पूछताछ कर हत्या की वजह व किसी से रंजिश आदि की जानकारी ले रही है हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी अमरपाल की 70 वर्षीय पत्नी संवारा देवी के एक बेटा व दो बेटी हैं। बेटा बंगलौर में काम-धंधा करता है। घर पर उसकी पत्नी अपनी सास के साथ रह रही थी। शुक्रवार की रात समारा देवी की बहू खेत की तरफ गई थी। इसी बीच अज्ञात लोग उसके घर में घुसे और चारपाई पर लेटी संवारा देवी पर लाठी-डंडा से हमला कर मौत के घाट उतार दिया बहू जब खेत से लौटकर आई तो चारपाई पर सास को मृत पड़ा देखा। उसके शोर मचाने पर ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में मौके पर सीओ अर्जुन सिंह, एसओ हथिगवां डीएन यादव पुलिसकर्मियों के साथ वहां पहुचे। कमरे की जांच-पड़ताल के बाद पूछताछ की गई। पुलिस हत्या के कारणों को तलाशने का प्रयास कर रही है।
हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में घर में सो रही वृद्ध महिला की हत्या कर दी गई
Ashu sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know