मानपुर गांव निवासी परमेश्वर ने तहरीर देकर बताया है कि उसकी पत्नी पूजा देवी (28) को एक माह का बेटा अमित था। शनिवार को आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता ने पूजा को कोराना का टीका लगाया था। वैक्सीन लगते ही पत्नी को चक्कर आ गया। वह बेहोश भी हो गई। हालांकि कुछ देर बाद होश आ गया। रात में पत्नी, बच्चे के साथ सो गई।सुबह अमित को उठाने पर पता चला कि उसकी मौत हो गई है। बच्चे के होठ काले हो गए थे और नाक से ब्लड आ गया था। परमेश्वर ने बताया कि पूजा को कोरोना का टीका लगा था। इसके बाद मां का दूध पीने से अमित की तबीयत बिगड़ गई थी। कोतवाल सत्य नारायण मिश्रा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर घरवालों के सुपुर्द कर दिया गया। रिपोर्ट आने के बाद मौत के कारणों का सही पता चलेगा।परमेश्वर ने लिखित में दिया है कि वह कोई कार्रवाई नहीं चाहता। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. नेम सिंह ने कहा कि कोराना का टीका लगने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं है। इसके बावजूद मासूम के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है, ताकि मौत के सही कारणों का पता चल सके।
एक माह के बच्चे की संदिग्ध मौत: एक दिन पहले मां को लगा था कोरोना का टीका
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know