पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में सीसीटीएनएस प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन, जनपद के समस्त थाना/कार्यालयों व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सीसीटीएनएस का  दिया गया आधारभूत प्रशिक्षण-

             आज दिनांक 17.10.2021 को पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में रिजर्व पुलिस लाइन गोंडा सभागार में सीसीटीएनएस ( CCTNS- CRIME AND CRIMINAL TRACKING NETWORKS AND SYSTEM) प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जनपद के समस्त थाना/कार्यालयों व पुलिस लाइन में नियुक्त अधिकारियों/कर्मचारियों को सीसीटीएनएस प्रणाली का आधारभूत प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें नोडल प्रभारी सीसीटीएनएस द्वारा सर्वप्रथम उपस्थित सभी अधिकारियों/कर्मचारियों को सीसीटीएनएस कार्यप्रणाली परियोजना का संक्षिप्त परिचय दिया गया। तत्पश्चात सीसीटीएनएस परियोजना से पुलिस कर्मियों को मिलने वाले लाभ तथा नागरिक सम्बन्धी सेवायें जो जनमानस हेतु हितकारी है के बारे में बताया गया। इसके साथ ही सीसीटीएनएस प्रणाली के अंतर्गत CAS (Core Application Software) साफ्टवेयर का प्रयोग करने, विभिन्न IIF की जानकारी जैसे- जनरल  डायरी, IIF-1 मुकदमा, IIF-2 अपराध विवरण , IIF-3 गिरफ्तारी , IIF-4 सम्पत्ति जब्ती, IIF-5 आरोप पत्र / अंतिम पत्र व अभियोजन सम्बन्धी, IIF-6 कोर्ट केस संख्या , IIF-7 अपील प्रपत्र के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। साथ ही सीसीटीएनएस प्रणाली में समस्त जानकारी समय से अद्यावधिक करने हेतु डाटा सिंक करने में प्रयुक्त होने वाले वीपीएन साफ्टवेयर के बारे में भी बताया गया।
गोंडा से राम कुमार शुक्ला की रिपोर्ट

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने