भगवतीगंज में चल रही रामलीला में अंगद रावण संवाद,विभिषण शरणागति की लीला का मंचन किया गया
रामलीला कमेटी के लोगों ने भाजपा नेत्री ललिता सिंह व समाज सेवी राजू शाह को अंग वस्त्र व भगवान राम जी का स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया
इस दौरान अंगद रावण संवाद को दर्शकों ने जमकर सराहा
लंका के दरवाजे पर युद्ध ने दी दस्तक,राम की सेना ने किया समुद्र पार

जनपद बलरामपुर में श्री श्री 108 रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के द्वारा 78 वां वार्षिकोत्सव का राम लीला का मंचन दिखाया जा रहा है भगवतीगंज नगर की ऐतिहासिक रामलीला मंचन में विभीषण शरणागति,सेतुबंध रामेश्वर की स्थापना तथा अंगद रावण संवाद की लीला का मंचन किया गया,  इसके प्रथम दृश्य में रावण द्वारा विभीषण को लात मारकर लंका से निकाल दिया विभीषण को राम की शरण में जाना,जहां राम जी द्वारा समुद्र से पानी लेकर विभीषण को लंका का राजा बनाए जाने का वचन दिया जाता है लंका के दरवाजे पर युद्ध ने दी दस्तक,राम की सेना ने किया समुद्र पार बांधि सेतु अति सुदृढ़ बनावा, देखि कृपानिधि के मन भावा चली सेन कछु बरनि न जाई,गर्जहिं मर्कट भट समुदाई अर्थात नल-नील ने सेतु बांधकर उसे बहुत मजबूत बनाया समुद्र पर सेतु निर्माण पूर्ण होने पर कृपानिधान श्री रामजी के मन को बहुत अच्छा लगा योद्धा वानर गरजते हुए लंका पहुंचते हैं लीला के दौरान लंका पर चढ़ाई के लिए श्रीराम की सेना अब तैयार हो चुकी है जिसके लिए समुद्र पार करना जरूरी है श्रीराम समुद्र से कहते हैं लेकिन समुद्र देवता के मना करने पर वे प्रत्यंचा चढ़ाते हैं, जिसके बाद समुद्र देव मान जाते हैं और भगवान राम को उनकी सेना में शामिल नल और नील के बारे में जानकारी देते हैं जिसके बाद नल-नील सहित पूरी वानरी सेना समुद्र पर पुल बनाने में जुट जाती है पुल बनने के बाद श्रीराम लंका पर चढ़ाई करने के लिए वानरों को साथ लेकर चल पड़े यह समाचार जब लंका में रावण का दूत उसे बताता है तो वह अपने मंत्रियों से विचार विमर्श करता है तभी वहां विभीषण पहुंचते हैं और रावण को समझाते हैं कि राम से बैर लेना ठीक नहीं जिसके बाद रावण उन्हें लंका से बाहर निकाल देता है विभीषण राम की शरण में चले जाते हैं सेतु बनने के बाद श्रीराम भगवान शिव की स्थापना करते हैं और कहते हैं कि शिव से ज्यादा उन्हें कोई प्यारा नहीं हैं जो मेरे द्वारा स्थापित रामेश्वरम महादेव का दर्शन करेगा वह परम धाम को प्राप्त होगा इसके बाद अंगद संधि प्रस्ताव लेकर लंका जाते हैं जहां रावण तथा अंगद के बीच संवाद होता है जिसे देख सभी दर्शकों ने इसकी सराहना की राम की भूमिका नमन शर्मा ने निभाई वहीं,लक्ष्मण अंकित शर्मा, हनुमान जी का रोल टोनी पाठक, विभीषण रमेश दुबे,अंगद यश अग्रवाल,रावण की भूमिका में संतोष पाठक आदि ने कला का प्रदर्शन किया जिसमें रामलीला कमेटी के लोगों ने भाजपा नेत्री, समाज सेविका ललिता सिंह व समाज सेवी राजू शाह को धर्मशाला के हॉल में अंग वस्त्र व भगवान राम जी का स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किए जिसमें रामलीला कमेटी के उपाध्यक्ष विजय अग्रवाल महामंत्री सुनील गुप्ता कमलापुरी,मंत्री राजेश कुमार केसरवानी,राजकुमार अग्रवाल,सहमंत्री राकेश चंद्र केसरवानी,रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक व युवा समाजसेवी,दुलीचंद गोयल,पवन कुमार शर्मा,ओम प्रकाश गुप्ता,महेश कुमार अग्रवाल,अशोक कुमार गुप्ता नरेंद्र कुमार शर्मा,सुशील अग्रवाल,सुशील गुप्ता,भानु साहू,महेश गुप्ता लकी,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी,बालाजी गुप्ता,विकास मोदनवाल,राजू मोदनवाल,जवाहर लाल,सतीश कुमार जयसवाल,प्रमोद गुप्ताु, बृजेश गुप्ता कमलापुरी,संतोष गुप्ता,माधवराम गुप्ता,राजेश कुमार विश्वकर्मा,रोहन गुप्ता निक्कू,रजत गुप्ता,उमेश अग्रवाल व रामलीला कमेटी के आदि लोग सैकड़ों की संख्या में भीड़ रही
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने