श्री काशी विश्वनाथ धाम में मंदिर चौक सबसे पहले बनकर तैयार होगा। सी शेप में निर्मित हो रहे चौक से जहां धाम और गंगा का नजारा श्रद्धालुओं को नजर आएगा। वहीं चौक पर एक साथ श्रद्धालुओं का जमावड़ा भी हो सकेगा। काशी विश्वनाथ धाम में अक्तूबर माह के अंतिम सप्ताह में मंदिर चौक तैयार हो जाएगा। चौक पर पत्थर लगाने और फिनिशिंग का काम लगभग पूरा हो चुका है।
आदि विश्श्वेश्वर महादेव और पतित पावनी गंगा के एक साथ दर्शन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। मंदिर चौक पर बनने वाली गंगा व्यू गैलरी पर खडे़ होकर बाबा विश्वनाथ के भक्त अपने आराध्य की अर्चना के दौरान गंगा को भी निहार सकेंगे। जलासेन और मणिकर्णिका के बीच बनने वाले भव्य द्वार से गंगा स्नान कर मंदिर के लिए प्रवेश करने वाले भक्त काशी विश्वनाथ धाम के मध्य स्थित मंदिर चौक से काशीपुराधिपति के चौखट के साथ गंगा के भी साक्षात दर्शन कर सकेंगे।सावन, शिवरात्रि, रंगभरी एकादशी या किसी पर्व विशेष पर भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं की कतार भी चौक पर लगाई जा सकेगी। करीब 50 हजार वर्गमीटर में बनने वाले काशी विश्वनाथ धाम में गंगा व्यू गैलरी भक्तों की आस्था को और प्रगाढ़ करेगी। मंदिर चौक पर करीब एक हजार वर्गमीटर में तैयार होने वाली गंगा व्यू गैलरी ऐसी जगह होगी, जहां से उन्हें एक तरफ बाबा विश्वनाथ का दरबार दिखेगा तो दूसरी तरफ गंगा की अविरल धारा होगी।
आदि विश्श्वेश्वर महादेव और पतित पावनी गंगा के एक साथ दर्शन का सपना जल्द ही साकार होने वाला है। मंदिर चौक पर बनने वाली गंगा व्यू गैलरी पर खडे़ होकर बाबा विश्वनाथ के भक्त अपने आराध्य की अर्चना के दौरान गंगा को भी निहार सकेंगे। जलासेन और मणिकर्णिका के बीच बनने वाले भव्य द्वार से गंगा स्नान कर मंदिर के लिए प्रवेश करने वाले भक्त काशी विश्वनाथ धाम के मध्य स्थित मंदिर चौक से काशीपुराधिपति के चौखट के साथ गंगा के भी साक्षात दर्शन कर सकेंगे।सावन, शिवरात्रि, रंगभरी एकादशी या किसी पर्व विशेष पर भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं की कतार भी चौक पर लगाई जा सकेगी। करीब 50 हजार वर्गमीटर में बनने वाले काशी विश्वनाथ धाम में गंगा व्यू गैलरी भक्तों की आस्था को और प्रगाढ़ करेगी। मंदिर चौक पर करीब एक हजार वर्गमीटर में तैयार होने वाली गंगा व्यू गैलरी ऐसी जगह होगी, जहां से उन्हें एक तरफ बाबा विश्वनाथ का दरबार दिखेगा तो दूसरी तरफ गंगा की अविरल धारा होगी।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know