*उर्दू महफ़िल के तत्वावधान में आयोजित हुआ सम्मान समारोह एवं मुशायर*
शमा परवीन की पुस्तक हकीकी इश्क़ को ऊर्दू महफ़िल से मिला सम्मान शमा परवीन बहराइची को उर्दू अदब ने सम्मान से नवाज़ा बहराइच।दौलत तो बड़ी आसानी से हासिल की जा सकती है किन्तु सम्मान इज़्ज़त शोहरत आसानी से मयस्सर नहीं होता एक लम्बा संघर्ष और परिश्रम के साथ साहित्य सेवा करने के बाद ही मिलता है। उक्त विचार उर्दू महफ़िल के मुख्य अतिथि एन डी टी वी के ब्युरो चीफ़ सलीम सिद्दीकी ने व्यक्त किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष समाजसेवी ईंट भट्ठा निर्माता संघ बहराइच के अध्यक्ष मोहम्मद अब्दुल्ला ने कहा कि उर्दू हिन्दी साहित्य पटल पर देश और विदेशों में भी अपनी शायरी से जिले का नाम रौशन करने वाले रईस सिद्दीकी बहराइची को प्रयागराज में दो बड़े बड़े सम्मान साहिर लुधियानवी एवार्ड एंव अकबर इलाहाबादी एवार्ड मिलने से बहराइच का मान बढ़ाया है।अभी जल्द ही नेपाल की संस्था ने साहित्य रत्न से सम्मानित किया गया है इसी तरह पत्रकारिता जगत में शादाब हुसैन पिछले बीस सालों से निष्पक्ष व निर्भीक पत्रकारिता करते हुए जनपद का मान बढ़ाया है आज भी साइकिल से ही अपनी पत्रकारिता की छाप छोड़ने वाले शादाब हुसैन को सम्मानित करते खुशी हो रही है।
मौलाना अबुल कलाम आजाद पब्लिक स्कूल नाजिर पुरा बागवानी बहराइच में उर्दू महफ़िल के संस्थापक शफीक अहमद बागबान के संचालन और आयोजन में मुशायरे में अकमल नज़ीर,जमाल अजहर सिद्दीकी, गुलाम अली शाह,रईस सिद्दीकी,आमिर मसूदी,पी के प्रचण्ड, इनाम गोंडवी,शफक अंसारी, तारिक़ हाशिम, शराफ़त अली,शमा परवीन, तरन्नुम,समेत अन्य साहित्यकारों ने रचना पाठ किया। तदोपरांत उर्दू महफ़िल बहराइच का सर्व सम्मति से गठन किया गया जिसमें डाक्टर मेराजुद्दीन संरक्षक, गुलाम अली शाह अध्यक्ष,जमाल अजहर वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अकमल नज़ीर व जुनेद अहमद नूर उपाध्यक्ष,रईस सिद्दीकी जनरल सेक्रेटरी, नज़र बहराइची ज्वाइंट सेक्रेटरी, मौलाना मोहम्मद सूफियान संयुक्त सेक्रेटरी मंज़ूर बहराइची मीडिया प्रभारी, गजनफर जाफरी कोषाध्यक्ष, तारिक़ हाशिम संयुक्त कोषाध्यक्ष,फ़ौक बहराइची आडीटर,समेत खालिदा बेगम,शमा परवीन, तरन्नुम,शरीफ अहमद,शफक अंसारी मौलाना वसीउल्ला को सदस्य मनोनीत किया गया।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know