राम वनवास को देख, दर्शकों की आंखों में छलके आंसू
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अम्बेडकर नगर। जनपद मुख्यालय से महज सात किलोमीटर दूर स्थित औरंग नगर की पहितीपुर बाजार में विगत 31 वर्षों से आपसी सौहार्द और भाईचारे का प्रतीक श्री रामलीला समिति का मंचन स्थानीय नागरिकों द्वारा किया जा रहा है रामलीला मंचन के सातवें दिन राम बनवास से लेकर पंचवटी तक का मंचन हुआ दर्शकों ने श्री राम बनवास के दृश्य की खुब सराहना की। मंचन का शुरुआत प्रभु श्री राम की आरती से हुआ तत्पश्चात राम बनवास और पंचवटी तक का मंचन प्रस्तुत किया गया।
कलाकारों द्वारा पेश किए गए राम वनवास को देख दर्शक अपनी आंखों में आंसू नहीं रोक पाए। देर रात तक दर्शक लीला का मंचन देखने के लिए हाजिर रहे। मंचन में राजा दशरथ से कैकेयी ने राम के लिए 14 वर्ष का वनवास मांगा। राजा दशरथ इसे सुनकर अचेत हो गए। पिता का वचन निभाने के लिए श्रीराम वन जाने को तैयार हो गए। लक्ष्मण व सीता भी वन जाने के लिए तैयार हो गई। जब राम,सीता और लक्ष्मण वन के लिए प्रस्थान किया तो सभी अयोध्यावासी विलाप करने लगे। उसके बाद राम, सीता और लक्ष्मण वन चले गए। राम वनवास की लीला का मंचन देख दर्शकों की आंखों से भी आंसू छलकने लगे। कलाकारों द्वारा पंचवटी तक का मंचन किया मंच का संचालन चंद्रभान मिश्रा द्वारा किया गया। अध्यक्ष डब्लू पांडेय,प्रबंधक संतोष पांडेय,मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, निर्देशक कामता प्रसाद त्रिपाठी, कन्हैया अग्रहरी,भगवानदीन राठौर, पप्पू राठौर,संतलाल अग्रहरी, अजीत कनौजिया आदि कलाकारों द्वारा बखूबी निभाया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know