उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इलाज के अभाव में अब कोई दम नहीं तोड़ेगा। आजादी के बाद स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जिन लोगों ने दम तोड़ा था, एक साथ प्रदेश में खुल रहे नौ नए मेडिकल कॉलेज खुलना सही मायने में उनके प्रति श्रद्धांजलि है। कहा कि आने वाले समय में किसी भी मासूम और किसी भी नागरिक की स्वास्थ्य सुविधाओं के अभाव में जान नहीं जाएगी।सिद्धार्थनगर में सोमवार को नौ मेडिकल कॉलेज के उद्घाटन अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि आजादी से पहले प्रदेश में तीन-चार मेडिकल कॉलेज थे। आजादी से 2016 तक 12 मेडिकल कॉलेज बन सके, जबकि इस समय 30 मेडिकल कॉलेज हो गए हैं। इनमें से नौ मेडिकल कॉलेजों में एमएमबीएस की पढ़ाई हो रही है। एक जिला-एक मेडिकल कॉलेज पीएम के विजन का नतीजा है। योगी ने कहा कि दुनिया ने पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है। भारत ने कोरोना का डटकर सामना किया है। जिस समय सदी की इस सबसे बड़ी महामारी से असहाय वाली स्थिति आ गई थी, उस समय विपरीत परिस्थितियों में पीएम मोदी ने अपने नेतृत्व क्षमता का परिचय देकर देश को बचाया।

सीएम ने कहा कि पीएम का विजन एक जनपद-एक मेडिकल कॉलेज लोगों की जान बचाएगा। गरीब घर के होनहारों को डॉक्टर बनने का अवसर देगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संसाधनों को बढ़ाकर कोरोना पर काबू पाया गया। घर-घर शौचालय व शुद्ध पेयजल की उपलब्धता के बल पर इंसेफेलाइटिस पर 95 फीसदी काबू पाया जा चुका है। यह यहां के लोग बेहतर महसूस कर रहे होंगे, क्योंकि सिद्धार्थनगर भी इंसेफेलाइटिस प्रभावित जिलों में शामिल था। 


Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने