थाना सलेहा पुलिस द्वारा पशु तस्करी करने वालो पर की गई कार्यवाही
श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मराज मीणा द्वारा अवैध पशु तस्करी करने वालों के खिलाफ चालाये जा रहे विशेष अभियान मे थाना सलेहा द्वारा की गई कारगर कार्यवाही ।थाना प्रभारी सलेहा सुयश पांण्डेय को भ्रमण दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ट्रक0क्र0 एम0पी0 21 एच0 0746 नचने तलाब की मेड़ की आड पर खडा है । सात आठ लोग ट्रक के पास खडे है । मुखविर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर प्राप्त निर्देशानुसार मुखबिर सूचना की तस्दीक हेतु मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम नचने तलाब के मेड के पास पहुँच कर देखा तो सात-आठ लोग ट्रक के पास खडे थे जिन्हे धेरा बंदी कर पकडने की कोशिश की जो पुलिस को देखकर झाडियों एवं पहाड तरफ भाग गये ट्रक को चैक किया तो ट्रक के अंन्दर 21 नग छोटे बडे पडा व 21 नग छोटी बडी भैसे गले मे व पैरो मे क्रूरता पूर्वक बंन्धे पाये गये उक्त आरोपियो द्वारा भैस पडा ठूस ठूस कर क्रूरता पूर्वक ट्रक मे लोड किये पाये जाने पर धारा 11(घ) पशु क्रूरता अधि0 1960 मो0ब्ही0एक्ट की धारा 171 का दण्डनीय पाये जाने पर आरोपियो के विरुद्ध अपराध सदर काय़म कर विवेचना मे लिया गया ।
उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. सुयश पांण्डेय ,सउनि बी.के.शुक्ला,सउनि शिवेन्द्र सिंह, सउनि रावेन्द्र मरावी,प्र.आर बुद्ध सिंह आरक्षक मृगेन्द्र ,राकेश , मनोज, आनंद, अंकित ,भूपेन्द्र ,राकेश ,पुष्पेन्द्र ,मआर. रश्मी का विशेष योगदान रहा ।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know