*पायोनियर बीज कम्पनी द्वारा फसल कटाई दिवस पर आयोजित किया गया धान का महादंगल* 



महसी बहराइच ।महसी के ग्राम औराही जगीर मे किसान राजू के खेत मे लगी  धान कि फसल पायोनियर 27P37 का किसानो के सामने 5×5=25 वर्ग मीटर कटवाया गया उसी खेत मे अन्य धान लगा था जिसको बराबर कटवाने पर पता चला पायोनियर 27P37 सबसे ज्यादा पैदावार देने वाला धान है जिले से आये अधिकारी उपेन्द्र भदौरिया ने किसान भाईयो को बताया कि किसान आज के समय मे 27P37 पायोनियर बीज कम्पनी धान लगा कर अधिक उपज प्राप्त कर सकते 27P37 की बालिया लम्बी एव दानो की जयादा एवं चमकदार होने कारण बजार मे बेचने मे आसानी होती है कम्पनी के क्षेत्रीय अधिकारी अतुल अवस्थी द्वारा खेत पर किसानो को दिखाया गया की लम्बी बाली दानो कि संख्या अधिक होने के कारण 27P37 की पैदावार अन्य धान से काफी ज्यादा है किसानो को अन्य धान एव 27P37 का अन्तर निकाल कर दिखाया गया जिसमे अन्य धान की अपेक्षा 27P37 की पैदावार एक एकड मे काफी ज्यादा आ रही।है जिससे इस महादंगल मे पायोनियर 27P37 बिजेता धान है पायोनियर 27P37 धान का अधिक उत्पादन करने वाले किसान राजू को शाल देकर सम्मानित किया गया इस पायोनियर गोष्ठी मे गांव के रामतेज जगराम रंगीलाल हजारी प्रदीप धर्मराज साहबान अवधेश राजेन्द्र छेदी  सहित सैकड़ो किसान उपस्थित रहे अतुल अवस्थी द्वारा किसानो को धन्यावाद देकर किसान गोष्ठी का समापन किया गया।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने