मथुरा || छाता नगर के मैन बाजार स्थित रत्नेश्वर महादेब मंदिर में शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर खीर प्रसाद का वित्तरण किया जिसमे हजारों भक्तों ने प्रेम से प्रसाद ग्रहण किया | गौरव अविरल शास्त्री जी ने बताया हर वर्ष की भांति शरद पूर्णिमा पर बाबा भोले नाथ का श्रंगार किया जाता है और खीर का भोग लगया जाता है भोग लगने के बाद धवल चांदनी की किरणें पड़ते ही प्रसाद अमृत बन जाता है आज के दिन ही यमुना किनारे भगवान श्याम सुंदर ने महारास की लीला की थी जिसमे गोपी बन स्वयं भोलेनाथ पधारे थे खीर वित्तरण में विष्णु गुप्ता टोनी गुप्ता विकास सोनी अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे |
राजकुमार गुप्ता
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know