उतरौला (बलरामपुर) गुरुवार से विद्युत विभाग द्वारा दस दिवसीय शिविर कैंप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बिजली बिलमें एकमुश्त सरचार्ज समाधान योजना लागू हो रही है।
जिसके अंतर्गत घरेलू एवं व्यवसायिक 2 किलोवाट तक के उपभोक्ताओं ,LMV-5 ( ट्यूबवेल) के लिए शत प्रतिशत ब्याज माफी तथा 2 किलोवाट से अधिक घरेलू एवं व्यवसायिक 50 प्रतिशत ब्याज माफ किया जा रहा है जिसका लाभ आप अपने निकटतम उपखंड अधिकारी कार्यालय, विद्युत उपकेन्द्र/ कैश काउन्टर तथा सी यस सी पर ले सकते हैं|
उक्त जानकारी जेई प्रवेश कुमार ने देते हुए बताया कि सभी उपभोक्ता योजना में पंजीकरण कराकर योजना का लाभ उठायें तथा होने वाली किसी भी वैधानिक कार्यवाही से बचे|
योजना का लाभ लेने की अंतिम तिथि:30 नवम्बर 2021तक निर्धारित की गई है
उक्त आशय की जानकारी एसडीओ प्रशांत शेखर ने दी है।
असग़र अली
उतरौला
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know