*ग्राम सभा परवानी गौढी में हो रहे नाली निर्माण कार्य में मानक के विपरीत उपयोग की जा रही सामग्री*
मिहींपुरवा/मोतीपुर। बहराइच -मिहींपुरवा तहसील के अंतर्गत ग्रामसभा परवानी गौढी में मौजूदा समय में नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। इस निर्माण कार्य में बहुत बड़ी धांधली की जा रही है। इस निर्माण कार्य में मानक के अनुसार न तो ईंट और ही मानक के अनुसार सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। इस नाली निर्माण कार्य में बहुत ही घटिया सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है।इस निर्माण कार्य में 13 बोरी बालू में 1 बोरी सीमेंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्राम सभा परवानी गौढ़ी निवासी संजय रावत का कहना है कि इतनी बड़ी धांधली ग्राम सभा परवानी गौढी की ग्राम प्रधान केतका देवी पत्नी रामफल रावत द्वारा कराई जा रही है।जो कि ग्राम सभा के विकास के लिए बहुत ही शर्मनाक बात है। अभी तो उनके कार्यकाल के 1 साल भी पूरे नहीं हुए हैं। अभी से ही समाज के हित में इतना घटिया कार्य करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जा रही है तो अपने 5 साल के कार्यकाल में क्या क्या करेंगे कुछ कहा नहीं जा सकता है।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know