*स्टार्ट अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम के अंतर्गत एसआरएलएम उत्तर प्रदेश और भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान अहमदाबाद द्वारा तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न*
मिहींपुरवा बहराइच
दिनांक २३ अक्टूबर से प्रारंभ प्रशिक्षण आज दिनांक २५ अक्टूबर को दिन सोमवार को ग्राम पंचायत भवन तमोलिनपुरवा में प्रखण्ड संसाधन केन्द्र मिहिंपुर्वा-एसवीईपी द्वारा दीनदयाल अंत्योदय योजना - राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के एसवीईपी (स्टार्ट-अप ग्रामीण उद्यमिता कार्यक्रम) के अन्तर्गत तीन दिवसीय उद्यमिता विकास प्रशिक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया, जिसमें मिंहिपुरवा विकास खण्ड के मोतीपुर गांव से 32 प्रतिभागियों ने सफलता पूर्वक प्रशिक्षण में हिस्सा लिया, जहां उद्यम क्या है, उद्यम विकास के लिए, उद्यमिता विकास का अर्थ, सतत उद्यमिता विकास , उद्यम के स्थान का चुनाव, उद्यमियों का स्थानीय गतिशीलता ,उद्यमिता विकास के पक्ष में कारक, उद्यमिता विकास को प्रभावित करने वाले कारक, मिहिंपुर्वा में उद्यमशीलता के बेहतर प्रदर्शन , उद्यमिता विकास के लिए संस्थान, उद्यमिता विकास कार्यक्रम, उद्यमिता विकास कार्यक्रमों की सामग्री, उद्यम के लिए पूंजी,लागत, ग्राहक से व्यवहार, उत्पाद व विक्रय, लाभ तथा हानि और अन्य विवरणों पर उपस्थित प्रतिनिधियों को प्रशिक्षित किया गया, जिसका उद्देश्य महिला उद्यमियों को आत्म निर्भर बनाना है। जिस प्रशिक्षण के दौरान एसवीईपी-मेन्टर ईडीआई अभिषेक पाण्डेय सांकृत्यायन , बीएमएम अजय शर्मा जी, वाईपी मोहम्मद फराज सिद्दकी, सीआरपीईपी सत्येन्द्र, सुमित्रा, व अन्य उपस्थित रहें।
हिंदी संवाद न्यूज बहराइच।।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know