*सूचना विभाग गोण्डा*
16.10.2021

▶️👉  *डीएम ने ग्राम प्रधानों से ई-श्रम पोर्टल पर कामगारों का पंजीयन कराने हेतु प्रेरित करने की किया अपील*

जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों से अपील की है कि वे अपनी ग्राम पंचायत के सभी असंगठित क्षेत्र के कामगारों को ईश्रम कार्ड बनवाने हेतु प्रेरित करें तथा गांव में जन सुविधा केंन्द्र संचालक की सहायता से कैंप लगवा कर गांव के असंगठित क्षेत्र के कामगारों का ईश्रम कार्ड बनवायें । उन्होंने बताया कि जनपद में 8 लाख 89 हजार कर्मकारों का पंजीयन कराने का लक्ष्य शासन से प्राप्त हआ जिसके सापेक्ष अब तक 74399 कर्मकारों का पंजीयन कराया जा चुका है जबकि 8 लाख 14हजार 601 कर्मकारों का पंजीयन अभी कराया जाना शेष है।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी  आशा बहनें, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां, आंगनबाड़ी सहायिकाएं,रसोइया, मनरेगा श्रमिक तथा श्रम विभाग में पूर्व से पंजीकृत निर्माण श्रमिकों व अन्य असंगठित क्षेत्र के कामगारों जो अपना काम करते हैं जैसे खेतिहर मजदूर,धोबी,दर्जी रेहडी वाले,खोमचे वाले  का ईश्रम कार्ड बनाया जा रहा है उन्होंने बताया कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने वाले कामगारों को प्रधानमंत्री जी ओर से दो लाख रुपए का जीवन बीमा, आरोग्य (गोल्डन कार्ड) तथा किसी भी आपदा के दौरान सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का लाभ सीधे उनके खाते में भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि ई-श्रम पोर्टल पर पंजीयन कराने से कामगारों को अन्य प्रकार के भी लाभ प्राप्त होगें। इसलिए असंगठित क्षेत्र के कामगार पोर्टल पर अपना पंजीयन अवश्य करा लें। ईश्रम पोर्टल पर कामगार स्वयं या जन सुविधा केंद्र पर आधार व बैंक पासबुक ले जा कर  पंजीयन करा के ईश्रम कार्ड प्राप्त कर सकता है।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने