अयोध्या  ..

फर्जी वनाधिकारी बन कर शहर में  कर रहे अवैध वसूली  ...

फर्जी वनाधिकारी बन कर शहर में घूम रहे तीन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गए सभी युवक हरियाणा के रहने वाले हैं। ये अपने को वन विभाग की वाइल्ड लाइफ टीम का सदस्य बता रहे थे। गत सात सितंबर को तीनों शहर में चौक स्थित आयुर्वेदिक दवाएं एवं जड़ी बूटी बेचने वाले प्रतिष्ठान पर चेकिग कर रहे थे। उसी दौरान इनकी गतिविधियां संदेह के घेरे में आईं। अयोध्या के क्षेत्रीय वनाधिकारी अशोक श्रीवास्तव की ओर से प्रकरण में मुकदमा कोतवाली नगर में दर्ज कराया गया है।  ये लोग फर्जी वनाधिकारी बन दुकानदारों को दबाव में लेकर अवैध वसूली करते थे। अभियुक्तों ने वन विभाग के स्थानीय अधिकारियों को भी अपने झांसे में ले रखा था।  अशोक श्रीवास्तव  वाइल्ड लाइफ विग से संपर्क करने पर उन्होंने रामनगरी में अपनी किसी भी टीम की सक्रियता से इंकार कर दिया। इसके बाद वन विभाग के अधिकारियों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। अभियुक्त चेकिग के दौरान प्रभाव दिखाने के लिए नकली बंदूक भी अपने साथ रखते थे। उनकी बातचीत एवं व्यवहार भी किसी अधिकारी से कम नहीं था। हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो अभियुक्तों ने बताया कि वह करीब एक माह से ठगी के धंधे में लिप्त थे। उनके पास से पुलिस ने एक कार भी बरामद की है। ये तीनो अभियुक्त हरियाणा के रहने वाले है |चौकी प्रभारी चौक यशवंत द्विवेदी ने बताया कि पकड़े गए लोगों में हरियाणा के एल्डिको सिटी कॉलोनी पानीपत निवासी दीपक कुमार चौधरी, शिमला मौलाना निवासी अनिल कुमार एवं नारा निवासी श्यामलाल उर्फ राधेश्याम शामिल हैं।-----संतोष कुमार श्रीवास्तव, अयोध्या विधानसभा रिपोर्टर*

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने