नाचते, गाते दी माता रानी को विदाई
महेश चंद्र अग्रहरि संवाददाता
अम्बेडकरनगर। भक्तों ने माता रानी का शृंगार किया। अबीर गुलाल उड़ाते हुए घाट पर माता का पूजन किया। फिर उन्हें विदा करते हुए मंगल कामना की। तहसील क्षेत्र आलापुर के अन्तर्गत ग्राम सभा चहोड़ा घाट में सदियों से मूर्ति विसर्जन का आयोजन होता चला आ रहा है जिसमें अबकी बार शासन के मंसानुरूप मूर्तियों का विसर्जन नदियों में न करके गड्ढों में किया जा रहा है।इस समय चहोड़ा घाट में चारों तरफ पुलिस ही पुलिस नजर आ रही है। ग्राम सभा अध्यक्ष सभापति मौर्य के द्वारा विसर्जन स्थान पर वैरीकेटिंग, गड्ढे की खुदाई,लाइट,नाव स्टीमर,भोजन इत्यादि की ब्यवस्था बहुत ही प्रसंशनीय है आजा सुबह से ही मूर्ति विसर्जन स्थान पर तहसीलदार आलापुर,कानूनगो, लेखपाल, ग्राम सचिव, सफाई कर्मी, थानाध्यक्ष आलापुर,सीओ आलापुर सर्किल सहित भारी संख्या में पुलिस लाइन अकबरपुर से भी पुलिस बल की तैनाती हो गयी है। विसर्जन के दौरान लोग नाचते, गाते हुए घाटों पर पहुंचे। छोटी प्रतिमाओं को लोग सिर पर या गोद में लेकर तो बड़ी प्रतिमाओं को लोडिंग टेंपो, ठेल और ट्रकों में लेकर पहुंचे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know