NCR News:सर्दी का मौसम शुरू होते ही गाजियाबाद में हवा की गुणवत्ता खराब होने लगी है। आलम यह है कि देश में सबसे ज्यादा प्रदूषित हवा यूपी के गाजियाबाद जिले की है। केंद्रीय प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के अनुसार 16 अक्टूबर को गाजियाबाद की एयर क्वालिटी 349 दर्ज की गई। जो सबसे खराब श्रेणी में आती है।इसे रेड जोन में रखा गया है। हवा में प्रदूषक कण PM 10 की मात्रा 350 और PM 2.5 की मात्रा 300 के आसपास रही। मानकों के अनुसार, हवा में PM 10 की मात्रा 100 और PM 2.5 की मात्रा 60 से नीचे हो, तभी उसे स्वास्थ्य के लिए अच्छा माना जाता है।उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और मध्यप्रदेश में धान की कटाई शुरू हो चुकी है। विशेषज्ञों का मानना है कि धान के अवशेष (पराली) को जलाने से हवा में प्रदूषण बढ़ा है। आने वाले दिनों में यह खतरनाक स्तर पर पहुंचेगा। हालांकि स्थानीय अफसर वायु प्रदूषण के बढ़ने का कोई कारण नहीं बता रहे हैं।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know