*झाड़ फूंक के चक्कर में गई 9 लोगों की जान*


बलरामपुर। अंधविश्वास व झाड़ फूंक के चक्कर में स्थानीय थाना क्षेत्र के मोतीपुर गांव में पिछले एक सप्ताह के अंदर नौ बीमार लोगों की मौत हो चुकी है। इसमें से आठ बच्चे हैं। कई लोग अभी भी संक्रामक बीमारियों से पीड़ित हैं।
विज्ञापन


नौ लोगों की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग नींद से जगा है। शुक्रवार को सीएमओ एवं स्थानीय विधायक ने गांव का निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। संक्रामक रोगों की रोकथाम एवं पीड़ितों के बेहतर इलाज का निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिया गया है।


ललिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मंगरा कोहल के मजरे मुरिहवा गांव में शुक्रवार को एक बच्चे शिवा गिरि(60) की मौत तेज बुखार से हुई है। इसी तरह मंगरा कोहल ग्राम पंचायत के ही मोतीपुर गांव में आठ दिनों के अंदर तेज बुखार से आठ लोगों की मौत हो चुकी है। अंतिमा(7 माह), आराधना(1), रोली(5), अंकित(3), राधा(9), शकुंतला(10), रोहिणी(2) व अलगाई यादव(7) की मौत के बाद शुक्रवार को सीएमओ डॉ. सुशील कुमार ने गांव में पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।
मृत बच्चों के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पाटेश्वरी प्रसाद वर्मा ने सीएमओ को बताया कि गांव के लोग अंधविश्वास के चक्कर में फंसे हैं। परिजन बच्चों का इलाज कराने के बजाए एक बाबा से झाड़ फूंक करा रहे हैं।
झाड़ फूंक के चक्कर में समय से इलाज न हो पाने के कारण अधिकांश बच्चों की मौत हुई है। मौके पर मौजूद ग्रामवासियों ने बताया कि गांव में तैनात सफाई कर्मचारी कभी नहीं आता है जिससे गांव में जगह-जगह गंदगी का अंबार लगा है।
अधिकांश ग्रामीण शौचालय का प्रयोग नहीं करते हैं। खुले में शौच व गंदगी के चलते गांव में संक्रामक रोग फैला है। यह भी बताया गया कि निरहू(8), रेनू(9), सोमन(11), ननकने(5), छोटे(7), अनूप(11) व ननकई(6) भी संक्रामक रोग से पीड़ित हैं।


इन लोगों का इलाज सीएचसी शिवपुरा में चल रहा है। सीएमओ ने संक्रामक रोग की रोकथाम एवं बीमार बच्चों के बेहतर इलाज का निर्देश सीएचसी अधीक्षक को दिया। सीएचसी अधीक्षक प्रणव पांडेय ने बताया कि संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए गांव में डा. आरिफ, डा. बृजेश जायसवाल, चीफ फार्मासिस्ट ईश्वरी प्रसाद, विजय शर्मा, सीएचओ वंदना, आशा संगिनी शीला श्रीवास्तव, एएनएम शोभा खरवार व आशा गांवती की टीम लगाई गई है। टीम द्वारा ग्रामीणों को लगातार निगरानी की जा रही है और मरीजों को दवा वितरित किया गया है।
ग्राम मंगरा कोहल के मजरे मोतीपुर गांव में संक्रामक रोग फैलने की खबर सुनकर शुक्रवार को क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ल भी पहुंचे। उन्होंने मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त किया।
उन्होंने सीएमओ डा. सुशील कुमार को निर्देश दिया कि संक्रामक रोग की रोकथाम के लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार मरीजों की निगरानी करे और दवा वितरित करने के साथ-साथ अन्य उपाय भी किए जाएं।
आनंद मिश्र
बलरामपुर

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने