गंगा को प्रदूषण मुक्त करने के लिए शुक्रवार को पहले चरण में 75 हजार मछलियों के बच्चे अस्सी घाट में छोड़े गए। इस मौके पर एनडीआरफ के सुनील कुमार सिंह, सीआरपीएफ के डिप्टी कमांडेंट सहित वनविभाग के अधिकारी मौजूद थे।मत्स्य विभाग के उपनिदेशक एनएस रहमानी ने बताया कि राष्ट्रीय मात्स्यिकी विकास बोर्ड हैदराबाद की ओर देश की कई प्रमुख नदियों के प्रदूषण को नियंत्रित करने और इको सिस्टम बरकरार रखने के साथ मत्स्य संपदा में वृद्धि के लिए रिवर रैंचिंग के तहत मछलियां छोड़ी गई। इसी क्रम में यूपी के 12 जिलों से होकर गुजरने वाली गंगा में भी कुल 15 लाख मछलियां छोड़ने की योजना है।पहले चरण में बनारस में अस्सी घाट से गंगा की मुख्य धारा में 75 हजार मछलियों के बच्चो को छोड़ा गया, जो गंगा की मछलियों के अंडे से ही बच्चे तैयार किए गए थे। ताकि गंगा में इन बच्चो को किसी प्रकार की मुश्किल न हो। बाकी की मछलियां अगले सप्ताह छोड़ी जाएंगी।
प्रदूषण मुक्त करने के लिए गंगा में छोड़ी गईं 75 हजार मछलियां
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know