आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को चाभी मिलने से खिले चेहरे
गिरजा शंकर गुप्ता ब्यूरों
अंबेडकर नगर 5 अक्टूबर 2021। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी)के अंतर्गत मा० प्रधानमंत्री जी के कर कमलों द्वारा उत्तर प्रदेश के 75000 पूर्ण आवास लाभार्थियों को चाबी वितरण व वर्चुअल संवाद कार्यक्रम में जनपद अंबेडकर नगर के पूर्ण आवास हुए 1000 लाभार्थियों को चाबी वितरण कार्यक्रम समारोह का आयोजन लोहिया भवन सभागार में किया गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत् महोत्सव के तहत आयोजित ‘नया शहरी भारत: शहरी परिदृश्य में बदलाव' सम्मेलन और प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को आजादी@75-न्यू अर्बन इंडिया: ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप (Azadi@75 – New Urban India: Transforming Urban Landscape) नाम दिया गया है। समारोह के साथ यहां एक प्रदर्शन की भी आयोजन किया गया।पीएम मोदी इस दौरान प्रधान मंत्री आवास योजना-अर्बन (Pradhan Mantri Awas Yojana - Urban) के लाभार्थियों को उनके घरों की चाबी भी डिजिटल तरीके से सौंपा गया। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों के 75 हजार लाभार्थियों को उनके आवास (PMAY-U) की यह चाबी सौंपी गई।पीएम मोदी द्वारा प्रधानमंमत्री आवास योजना के लाभार्थियों से डिजिटल तरीके से संवाद भी किया गया। उन्होंने लाभार्थियों के आवास मिलने से हुए फायदों और सरकारी योजनाओं के फायदों के बारे में जानकारी दी। जिसका सीधा प्रसारण एल ई डी के माध्यम से दिखाने हेतु प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) लाभार्थियों को लोहिया भवन सभागार में आमंत्रित किया गया।
जिला नगरीय विकास अभिकरण डूडा अंबेडकर नगर द्वारा अवगत कराया गया कि प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत कुल 16136 आवास स्वीकृत है जिसकी प्रारंभिक पात्रता जांच में 2657 आवेदक अपात्र पाए गए, शेष 13479 पात्र लाभार्थियों के सापेक्ष 12058 लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि रु 50,000 प्रति लाभार्थी की दर से कुल धनराशि 60 करोड़ 29 लाख उनके खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है ।प्रथम किस्त अवमुक्त 12058 लाभार्थियों में से 9812 लाभार्थियों को द्वितीय किस्त की धनराशि के रूप में कुल 145 करोड़ 56 लाख देते हुए 8657 लाभार्थियों का आवास पूर्ण करा दिया गया है तथा पूर्ण आवास के सापेक्ष 7071 लाभार्थियों को तृतीय किस्त धनराशि के रूप में ₹35 करोड़ 35 लाख अर्थात कुल धनराशि 241 करोड़ 20 लाख रुपए लाभार्थियों के खाते में सीधे हस्तांतरित किया गया है लाइव प्रसारण समाप्त होने के बाद जनपद अंबेडकर नगर के लोहिया सभागार में उपजिलाधिकारी अकबरपुर/ परियोजना अधिकारी डूडा के सहयोग से जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा ,अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया, भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, विधायक टांडा प्रतिनिधि श्याम बाबू के कर कमलों द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना( शहरी)1000 लाभार्थियों के पूर्ण आवास की चाबी वितरित की गई। इस दौरान मौके पर जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन , मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, अपर जिलाधिकारी अशोक कुमार कनौजिया,भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी, विधायक टांडा प्रतिनिधि श्याम बाबू, पूर्व विधायक त्रिवेणी राम, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार द्विवेदी , ऋषि केश सिंह सिविल इंजीनियर डूडा, अमरेंद्र कुमार शहर मिशन प्रबंधक डूडा व योजनांतर्गत कार्यरत संस्था के समस्त के अधिकारी/ कर्मचारी एवं लाभार्थी गण मौके पर उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know