थाना सलेहा पुलिस द्वारा 72 घंटो के अंदर दो नाबालिक अपहृताओं को दस्तयाब कर परिजनो के चेहरो की मुस्कान लौटाई



    श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री धर्मराज मीणा द्वारा नाबालिक बच्चों का अपहरण करने वालो के विरुद्ध चालाये जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन मुस्कान” के तहत थाना सलेहा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही ।

            थाना सलेहा मे दिनांक 28.10.21 एवं 29.10.21 को दो नाबालिक बच्चियों के गुमने की रिपोर्ट फरियादियों द्वारा दर्ज करवाई गई थी एवं शक जाहिर किये कि कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी बच्ची को बहला फुसलाकर ले गया है जिस पर थाना प्रभारी सलेहा उनि. सुयश पांण्डेय द्वार बिना देरी किये अपराध कायम कर स्थिति से श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय एवं एसडीओपी महोदय पीयूष मिश्रा को अवगत कराया गया जिस पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा त्वरित कार्यवाही करने के लिये टीम गठित करने के निर्देश दिये निर्देशो के पालन मे थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर सायबर सेल की सहायता से तुरंत लोकेशन प्राप्त कर अपहृताओं की दस्तयाबी हेतु टीम को रवाना किया गया उक्त गठित टीम द्वारा 72 घंटों के अंदर दोनों अपहताओं को दस्तयाब कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर उनके चेहरों पर मुस्कान लौटाई ।

                 उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी उनि. सुयश पांण्डेय, सउनि बी.के. शुक्ला , सउनि महेन्द्र सिंह परमार ,राममूर्ती, म.आर.नीतू,म.आर.रश्मी का सराहनीय योगदान रहा ।

Post a Comment

If you have any doubts, please let me know

और नया पुराने