लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पहुंचे दो यात्रियों के कब्जे से कस्टम की टीम ने 67.21 लाख रुपये का सोना पकड़ा। सोना जब्त करते हुए दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद सोने का वजन 1400.210 ग्राम है। दोनों यात्री इमरजेंसी लाइट में बैटरी के स्थान पर सोना छुपाकर लाए थे।शुक्रवार सुबह सात बजे शारजाह से पहुंचे एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान की यात्रियों की कस्टम टीम द्वारा जांच की जा रही थी। जांच में एक्सरे के दौरान मऊ जिले के भटकल निवासी रामविलास और कुशीनगर जिले के अमवा निवासी रेयाज अंसारी नामक दो यात्रियों के लगेज में सोना होने की जानकारी मिली।कस्टम टीम द्वारा लगेज खोल कर चेक किया गया तो लगेज के अंदर रखे इमरजेंसी लाइट में बैटरी निकाल कर उसके स्थान पर सोना छुपाया गया था। बरामद सोने का वजन 1400.210 ग्राम बताया गया, जिसकी कीमत 67.21 लाख आंकी गई है। बरामद किए गए सोना को जब्त करने के साथ ही पकड़े गए यात्रियों को कस्टम टीम ने न्यायालय में प्रस्तुत किया।
एयरपोर्ट पर पकड़ा गया 67 लाख से अधिक का सोना, शारजाह से पहुंचे थे दोनों यात्री
pramod sharma
0
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know