रिपोर्ट शोभितअवस्थी
*हरदोई*:-मोहित पुत्र पिंकू का मुंडन संस्कार कराने पतलैया थाना कटरा (शाहजहांपुर) से ,हरदोई बाबा मंदिर जा रहे लोगों की खुशियां पर ग्रहण लग गया जब हरदोई मार्ग पर यासिनपुर से आगे पिक अप UP27AT1922 अनियंत्रित होकर पलट गया जिससे 1 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और अन्य26 लोग घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलने पर बेहटा गोकुल थाना प्रभारी मय फ़ोर्स के मौके पर पहुच कर घायलों को उपचार के लिए निकटम स्वास्थ्य केंद्र टोंडरपुर ले गए जहां एक लोगों की मौत हो गई और अन्य 26 लोगों को सरकारी अस्पताल हरदोई रेफेर कर दिया गया।
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know