औरैया // दिबियापुर अवैध शराब बनाने की फैक्ट्री संचालित करने वाले आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की है मार्च में पुलिस ने अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया था प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार वर्मा ने बताया रमेश चन्द्र निवासी लक्ष्मण का पुर्वा फफूंद हाल पता विकास कुंज दिबियापुर, कल्लू ठाकुर निवासी नवी मोहन सूख सहायल, कल्यान सिंह उर्फ कल्लू राजपूत निवासी पुरवा सुजान बेला, मोनू उर्फ विकास निवासी नवी मोहन सहायल हाल पता विकास कुंज दिबियापुर, राजा बाबू निवासी नवी मोहन सहायल हाल पता निवासी विकास कुंज दिबियापुर, रघुनाथ प्रसाद निषाद निवासी पहाड़पुर सहायल हाल पता मोहल्ला विकास कुंज दिबियापुर के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई है यह जनपद का एक संगठित पुराना गिरोह है जिसका मुख्य सरगना रमेश चंद्र है अन्य सभी भी इस गैंग के सक्रिय सदस्य हैं ये सभी लोग फर्जी क्यूआर कोड तैयार कर और क्वार्टरों पर रैपर चस्पा कर मिलावटी शराब बेचते थे इसके पहले भी दिबियापुर पुलिस विकास कुंज में इंद्रपाल सिंह के मकान में चल रहे अवैध शराब की फैक्ट्री का खुलासा किया था इसी मामले में मुख्य आरोपी सहित सभी पर कार्रवाई की गई है।
ब्यूरो रिपोर्ट - जे एस यादव
एक टिप्पणी भेजें
If you have any doubts, please let me know